वैशाली में उफनती नदी को हाथी ने तैरकर किया पार, महावत के धैर्य और हाथी के संतुलन से बची जान

वैशाली के राघोपुर में एक हाथी महावत के साथ गंगा में बहने लगा. महावत हाथी पर बैठाकर गंगा की तेज लहरों को पार करने की कोशिश कर रहा है. गंगा की तेज लहरों के बीच महावत हाथी का कान पकड़कर उसकी पीठ पर बैठा रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 5:13 PM

राघोपुर के दियारा इलाके में हाथी और महावत दोनों फंस गये थे. महावत अपने हाथी के साथ गंगा को पार करना चाहता था, लेकिन गंगा में अचानक पानी बढ़ने के कारण काफी उफान था. ऐसे में हाथी के लिए एक बड़े नाव की जरूरत थी. इसके लिए उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह नाव का किराया दे सके. गंगा की तेज लहरों के बीच महावत हाथी का कान पकड़कर उसकी पीठ पर बैठा रहा. काफी देर तक प्रयास के बाद हाथी के पांच जमीन पर उतरे और हाथी के साथ महावत भी गंगा किनारे पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version