profilePicture

मंगल ग्रह पर टाउनशिप बनाने के कितने करीब एलन मस्क? SpaceX के मालिक ने ऐसे दिया है सवाल का जवाब

Elon Musk Mars Mission: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और spaceX के मालिक एलन मस्क दूसरे ग्रह पर मानव बस्ती बनाने की कोशिश में जुटे हैं. अभी एलन मस्क ने मंगल ग्रह पर मानवों की बस्ती बनाने का प्लान साझा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 8:27 PM
an image

SpaceX के मालिक Elon Musk के Mars पर Township बनाने का प्लान पता है? | Prabhat Khabar

Elon Musk Mars Mission: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और spaceX के मालिक एलन मस्क खुद को एलियन मानते हैं. कुछ समय पहले एक ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से सवाल किया कि वो इतनी कम उम्र में इतना बड़ा बिजनेस कैसे मैनेज करते हैं? इसके जवाब में एलन मस्क ने खुद को एलियन कहा था. एलन मस्क भले ही खुद को एलियन कहें, उनके बिजनेस प्लान से आपको यकीन हो जाएगा कि वो भले ही दूसरे ग्रह से नहीं आए हैं, दूसरे ग्रह पर मानव बस्ती बनाने की कोशिश में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version