Elvish Yadav को सांप के जहर मामले में मिली बेल, 17 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
Elvish Yadav: एल्विश यादव पिछले कुछ दिनों से मुसीबतों में फंस गए थे. उन्हें सांप के जहर मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि आज उनके फैमिली के लिए खुशी का दिन है, क्योंकि उन्हें बेल मिल गई है.
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के फैंस और उनकी फैमिली के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूट्यूबर को आज सांप के जहर मामले में नोएडा की एक अदालत ने जमानत दे दी है. एल्विश यादव समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला शुरू में नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. उन पर कथित तौर पर एक रेव पार्टी में मनोरंजक दवा के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया गया था. वकील प्रशांत राठी ने कहा, “अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई की और मामले में जमानत दे दी. उन्हें 50,000 रुपये के दो जमानत बांड भरने होंगे, जो अदालत में जमा किए जाएंगे.” कहा जा रहा है कि एल्विश यादव को ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल से बाहर आने में कुछ समय लग सकता है, जहां वह 17 मार्च से बंद हैं. वकील दीपक भाटी ने कहा, “हमने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. हम जमानत बांड की अनंतिम स्वीकृति के लिए आवेदन करेंगे, ताकि रिहाई आदेश जल्द से जल्द जारी किया जा सके.” बता दें कि जबसे यूट्यूबर को जेल हुआ है, तबसे उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने बेटे का इंतजार कर रहे हैं.