Caught Out Trailer: क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और क्राइम को दर्शाती नेटफ्लिक्स की डॉक्युमेंट्री ‘कॉट आउट’, VIDEO

क्रिकेट में अपराध और भ्रष्टाचार को दर्शाती नेटफ्लिक्स की डॉक्युमेंट्री 'कॉट आउट' का ट्रेलर जार कर दिया गया है. कई बड़े खिलाड़ी इसकी चपेट में आये हैं. 'कॉट आउट' एक फीचर-लेंथ डॉक्यूमेंट्री है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया को हिला देने वाले सबसे बड़े मैच फिक्सिंग स्कैंडल का पर्दाफाश करती है.

By Budhmani Minj | April 16, 2024 12:19 PM

Caught Out: Crime. Corruption. Cricket | Official Trailer | Netflix India

क्रिकेट में अपराध और भ्रष्टाचार को दर्शाती नेटफ्लिक्स की डॉक्युमेंट्री ‘कॉट आउट’ का ट्रेलर जार कर दिया गया है. कई बड़े खिलाड़ी इसकी चपेट में आये हैं. ‘कॉट आउट’ एक फीचर-लेंथ डॉक्यूमेंट्री है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया को हिला देने वाले सबसे बड़े मैच फिक्सिंग स्कैंडल का पर्दाफाश करती है. “सज्जनों का खेल” कहे जाने वाले क्रिकेट की छवि तब धूमिल हुई जब 2000 में मैच फिक्सिंग कांड सामने आया, जिससे कई भारतीयों का खेल से मोहभंग हो गया. यह उस समय को दिखाती है कैसे क्रिकेट बिरादरी ने सबसे बड़े भ्रष्टाचार घोटालों में से एक का मुकाबला किया.

सुप्रिया सोबती गुप्ता द्वारा निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री 17 मार्च 2023 से स्ट्रीम होगी. दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत इस बात से होती है कि किस तरह 90 के दशक में हर भारतीय लड़के का सबसे बड़ा सपना भारत के लिए खेलना था और कैसे मैच फिक्सिंग कांड के सामने आने पर यह एक बुरे सपने में बदल गया. ट्रेलर में कहते सुना जा सकता है कि “स्पोर्ट का मतलब अनस्क्रिप्टेड होना है. अगर यह स्क्रिप्टेड है, तो यह खेल से जुड़ी हर चीज को छीन लेता है.’

Exit mobile version