Agra Entrepreneur Conference: आगरा में 11 अक्टूबर को होगा उद्यमी महाधिवेशन, CM Yogi करेंगे शिरकत

Agra Entrepreneur Conference: आगरा में 11 अक्टूबर को लघु उद्योग भारती उप्र द्वारा उद्यमी महाधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. महाधिवेशन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे.

By Rajneesh Yadav | October 5, 2023 10:06 PM

Agra Entrepreneur Conference: आगरा में 11 अक्टूबर को लघु उद्योग भारती उप्र द्वारा उद्यमी महाधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. महाधिवेशन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे. बुधवार को खंदारी−बाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में उप्र उद्यमी महाधिवेशन के आमंत्रण पत्र विमोचन एवं उद्घोषणा समारोह का आयोजन किया गया. उपाध्यक्ष उप्र लघु उद्योग निगम लि. एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग (दर्जा राज्यमंत्री) ने बताया कि 11 अक्टूबर को आगरा में पहली बाद प्रदेशभर के लघु उद्यमियों का महाधिवेशन होगा. फतेहाबाद रोड स्थित के एनसीसी में होने वाले आयोजन में प्रदेश के 60 जिलों से 1500 से अधिक लघु उद्यमी सहभागिता करेंगे. लघु उद्यमी महाधिवेशन निश्चित रूप से प्रदेश के आर्थिक विकास को नवीन दिशा और दशा देगा.

Next Article

Exit mobile version