EXCLUSIVE: Broken But Beautiful 3 में सोनिया राठी और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री कैसी है? एक्ट्रेस ने दिए दिलचस्प जवाब

Broken But Beautiful 3: ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3) के तीसरे सीजन की खूब तारीफ हो रही है. इस सीजन में एक्ट्रेस सोनिया राठी रूमी देसाई के किरदार में दिखेंगी. सोनिया राठी के अपोजिट हैं बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला. इन दोनों का शो से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 3:25 PM

Broken But Beautiful 3 में Sidharth Shukla के साथ Sonia Rathee ने कैसे काम किया? | Prabhat Khabar

Broken But Beautiful: ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ (Broken But Beautiful 3) के तीसरे सीजन की खूब तारीफ हो रही है. इस सीजन में एक्ट्रेस सोनिया राठी रूमी देसाई के किरदार में दिखेंगी. सोनिया राठी के अपोजिट हैं बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला. इन दोनों का शो से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. प्रभात खबर ने सोनिया राठी से सीरीज को लेकर खास बातचीत की. इसमें सोनिया राठी ने अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए. अपने एक्टिंग के सफर और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बार में भी बातचीत किया. यहां देखिए उनके इंटरव्यू का खास हिस्सा.

Next Article

Exit mobile version