VIDEO: कोरोना संकट में बक्सर में तैरते मिले कई शव, गड्ढे में कराया गया दफन, क्या है सच्चाई?
Buxar Ganga Dead Body Video: बिहार के बक्सर जिले के चौसा घाट गंगा नदी किनारे से मिले कई लावारिस शव से हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इतनी बड़ी संख्या में मिले शव को लेकर तरह-तरह की बातें भी सुनने को मिली. खबर मिलते ही जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को गड्ढे में दफन करा दिया.
Buxar Ganga Dead Body Video: बिहार के बक्सर जिले के चौसा घाट गंगा नदी किनारे से मिले कई लावारिस शव से हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इतनी बड़ी संख्या में मिले शव को लेकर तरह-तरह की बातें भी सुनने को मिली. खबर मिलते ही जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को गड्ढे में दफन करा दिया. प्रशासन का कहना है कि उत्तरप्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित चौसा के पास गंगा में कई शव तैरते देखे गए. सोमवार को गंगा में तैरते 30 शवों के मिलने से हड़कंप मच गया. चौसा के महादेवा घाट से रानी घाट तक गंगा किनारे सभी शव पानी में मिले. इससे सटे उत्तर प्रदेश के बारा घाट पर भी 16 शव गंगा में पानी के तैरते मिले. शवों की जानकारी मिलते ही सोमवार को सदर एसडीएम केके उपाध्याय घटना की तहकीकात करने पहुंचे.