7 करोड़ की 14 छिपकलियां! जानिए कितनी होती हैं खास और BSF जवानों को कहां मिलीं?

आपने करोड़ों की गाड़ी के बारे में सुना होगा. क्या आपने कभी सात करोड़ की छिपकलियों के बारे में सुना है? अगर आपने पहले सात करोड़ की छिपकली के बारे में नहीं सुना है तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दुर्लभ प्रजाति की 14 छिपकलियों को बरामद किया है. छिपकलियां गेको प्रजाति की हैं. इनकी कीमत करीब सात करोड़ रुपए आंकी गई है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित पारगुमटी चौकी से छिपकलियों को जब्त किया. छिपकलियों को लाने वाला तस्कर फरार हो गया. हालांकि, बीएसएफ को 14 छिपकलियां मिली. गेको छिपकली दुर्लभ है और इसकी तस्करी पर प्रतिबंध है. बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेको को करोड़ों रुपए खर्च करके खरीदा जाता है. भारत नेपाल, भारत-बांग्लादेश के साथ ही भारत-भूटान सीमा से भी गेको छिपकली की तस्करी की जाती है. हमारी खास पेशकश में देखिए आखिर क्यों गेको छिपकली की तस्करी होती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खास छिपकली की कीमत करोड़ों में क्यों है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 8:28 PM

Exclusive | 7 करोड़ की 14 छिपकली! BSF के हाथ लगीं ये अजूबी छिपकलियां | Trending Videos | Viral Video

आपने करोड़ों की गाड़ी के बारे में सुना होगा. क्या आपने कभी सात करोड़ की छिपकलियों के बारे में सुना है? अगर आपने पहले सात करोड़ की छिपकली के बारे में नहीं सुना है तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दुर्लभ प्रजाति की 14 छिपकलियों को बरामद किया है. छिपकलियां गेको प्रजाति की हैं. इनकी कीमत करीब सात करोड़ रुपए आंकी गई है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित पारगुमटी चौकी से छिपकलियों को जब्त किया. छिपकलियों को लाने वाला तस्कर फरार हो गया. हालांकि, बीएसएफ को 14 छिपकलियां मिली. गेको छिपकली दुर्लभ है और इसकी तस्करी पर प्रतिबंध है. बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेको को करोड़ों रुपए खर्च करके खरीदा जाता है. भारत नेपाल, भारत-बांग्लादेश के साथ ही भारत-भूटान सीमा से भी गेको छिपकली की तस्करी की जाती है. हमारी खास पेशकश में देखिए आखिर क्यों गेको छिपकली की तस्करी होती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खास छिपकली की कीमत करोड़ों में क्यों है?

Next Article

Exit mobile version