EXCLUSIVE: बोकारो के जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान में जानवरों ने कुछ ऐसे की मस्ती

जैविक उद्यान 256 दिनों से बंद है. एकांत वातावरण होने के कारण पशु आराम से हैं. कोरोना संक्रमण के कारण जैविक उद्यान 17 मार्च 2020 से आम लोगों के लिए बंद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 6:41 PM

बोकारो के जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान में जानवरों की मस्ती

झारखंड के बोकारो जिले के जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान में पंक्षियों का कलरव कानों से टकरा रहा है. आम दिनों में उद्यान में लोगों के आने पर किसी कोने में चली जाने वाली बाघिन ‘गंगा’ खुले बाड़े में आराम से घूम रही है. तेंदुआ के तीन बच्चे धमाचौकड़ी मचा रहे हैं. लंगूर, ब्लैक बक, चीतल हिरण, बंदर अपनी धुन में हैं. जैविक उद्यान के पशु कुछ इस तरह ही अपनी अलग दुनिया में मगन हैं. जैविक उद्यान 256 दिनों से बंद है. एकांत वातावरण होने के कारण पशु आराम से हैं. कोरोना संक्रमण के कारण जैविक उद्यान 17 मार्च 2020 से आम लोगों के लिए बंद है.

Posted By- Suraj Thakur

Exit mobile version