Exit Poll: बिहार में भाजपा व जदयू से आगे चिराग की पार्टी, बीजेपी के भरोसे पर खरे उतरने वाले हैं चिराग पासवान

Exit Poll: बिहार में भाजपा को 13 से 15, जदयू को नौ से 11, लोजपा रामविलास को पांच और राजद को आठ सीटें मिलती दिखाई जा रही है.

By Mahima Singh | June 2, 2024 12:58 PM
Exit Poll: बिहार में भाजपा व जदयू से बेहतर लोजपा का स्ट्राइक रेट, पिता की विरासत बचायेंगे चिराग
एग्जिट पोल के नतीजे आ गए है. वहीं बिहार को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए के लिए नुकसानदेह बताये गये हैं. इस बार भी एनडीए में वही पार्टियां हैं और जीत का आंकड़ा भी कुछ कम नहीं दिख रहा. यानी 2019 वाला कमाल इस बार भी एनडीए करने वाला है. कुछ एग्जिट पोल में ये भी बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की पकड़ कुछ कमजोर हुई है. यानी इस बार जेडीयू की सीटें कम हो सकती हैं. जबकि चिराग पासवान बीजेपी के भरोसे पर खरे उतरने वाले हैं. रिपब्लिक इंडिया की ओर से जारी एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 37 सीटें मिलती दिखाई गयी हैं, जबकि राजद-कांग्रेस को तीन सीटें मिलती दिखाई गयी हैं. आज तक-इंडिया टूडे एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में भाजपा को 13 से 15, जदयू को नौ से 11, लोजपा रामविलास को पांच और राजद को आठ सीटें मिलती दिखाई जा रही है. 2019 के चुनाव में भाजपा और लोजपा का स्ट्राइक रेट सौ फीसदी था, वहीं राजद का खाता तक नहीं खुल पाया था. इस बार के चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि चिराग की पार्टी ने अपना स्ट्राइक रेट बरकरार रखा है, लोजपा पांच में से पांच सीटें जीत रही है. वहीं भाजपा का स्ट्राइक रेट गिरा है. भाजपा 17 सीटों में से 13 से 15 सीटें ही इस बार जीत पा रही है. वहीं जदयू का स्ट्राइक रेट भी पिछले चुनाव के मुकाबले कम है. जदयू 16 सीटों में 9 से 11 सीट ही जीतनेवाली है. मांझी और कुशवाहा को इस बार एक-एक सीट मिली थी. मांझी की नैया पार लगती दिख रही है, जबकि कुशवाहा भंवर में फंसे हुए हैं. ऐसे में देखा जाये तो पिछले चुनाव में जहां एनडीए को बिहार की 40 में 39 सीटें आयी थीं. वहीं, इस बार के चुनाव में एग्जिट पोल में 29 से 37 सीटें मिलती दिखाई गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version