गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी में रखी जायेगी चप्पे – चप्पे पर नजर

राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर की फूल मंडी के पास विस्फोटक आरडीएक्स बरामद होने के बाद दिल्ली पुलिस ने राजपथ और उसके आसपास की सुरक्षा काफी बढ़ा दी है. करीब 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और चेहरे की पहचान करने वाले सिस्टम भी लगा दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2022 9:19 PM

गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी में रखी जायेगी चप्पे - चप्पे पर नजर I republic day security Delhi

राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर की फूल मंडी के पास विस्फोटक आरडीएक्स बरामद होने के बाद दिल्ली पुलिस ने राजपथ और उसके आसपास की सुरक्षा काफी बढ़ा दी है. करीब 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और चेहरे की पहचान करने वाले सिस्टम भी लगा दिए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि जवानों के लिए आतंकी खतरे के अलावा कोविड-19 के केस भी बड़ी चुनौती है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से आवश्यक सावधानी बरतने के साथ ही नई दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े रखने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के आसपास हमने किराएदारों और होटल में विजटर्स की सत्यापन प्रक्रिया तेज कर दी है. किसी भी अप्रिय घटना के लिए क्विक रिएक्शन टीमें तैनात की जाएंगी. इसके साथ ही, दीपक यादव ने बताया कि हम सुरक्षा घेरा में सेंध लगाने वाल हम उस उड़ने वाली चीजों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version