भारतीय टैक्सपेयर की टेंशन खत्म, मोदी सरकार ने लॉन्च की फेसलेस टैक्स स्कीम

स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देश के टैक्सपेयर्स को बड़ी सौगात दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन प्रोग्राम के जरिए तीन सुविधाओं (फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर) की लॉन्चिंग की. खास बात यह है कि अभी से ही फेसलेस असेसमेंट और टैक्सपेयर्स चार्टर लागू हो गये हैं. जबकि, फेसलेस अपील 25 सितंबर से लागू होगी. नये सिस्टम से ईमानदार टैक्सपेयर्स को मजबूती देने की कोशिश है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद हम आपको बताने जा रहे हैं फेसलेस सुविधा कैसी होगी और इसमें क्या होगा?

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2020 6:40 PM

Indian Taxpayers की टेंशन खत्म, Modi Government ने लॉन्च की Faceless Tax Scheme | Prabhat Khabar
स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देश के टैक्सपेयर्स को बड़ी सौगात दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन प्रोग्राम के जरिए तीन सुविधाओं (फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर) की लॉन्चिंग की. खास बात यह है कि अभी से ही फेसलेस असेसमेंट और टैक्सपेयर्स चार्टर लागू हो गये हैं. जबकि, फेसलेस अपील 25 सितंबर से लागू होगी. नये सिस्टम से ईमानदार टैक्सपेयर्स को मजबूती देने की कोशिश है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद हम आपको बताने जा रहे हैं फेसलेस सुविधा कैसी होगी और इसमें क्या होगा?

Next Article

Exit mobile version