कृषि बिल के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा कल यानी 8 दिसंबर को भारत बंद का आयोजन किया गया है. भारत बंद से पहले आज शाम किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनका भारत बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा. किसान नेता डॉ दर्शन पाल ने कहा कि हम कल भारत बंद के दौरान सुबह से लेकर तीन बजे तक चक्का काम करेंगे. हमारा बंद शांतिपूर्ण होगा. साथ ही हम यह ऐलान करते हैं कि किसी भी राजनीतिक दल को हम अपने मंच पर जगह नहीं देंगे. यह किसानों का प्रदर्शन है किसी राजनीतिक दल का नहीं.
Posted By- Suraj Thakur