Loading election data...

Kisan Chakka Jam: दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड को छोड़ देशव्यापी चक्का जाम, दिल्ली नाकों पर 50,000 जवान तैनात

Kisan Chakka Jam Today: किसान आंदोलन (kissan Andolan) का आज 73वां दिन है और आज देश भर में किसानों के चक्का जाम (Chakka Jam) के तहत दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नेशनल हाईवे को बंद करने की तैयारी की गई है. हालांकि राकेश टिकैत (BKU Rakesh Tikait) ने एलान किया है कि दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड(Delhi, UP, Uttarakhand) में जाम नहीं होगा. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) का बयान भी आया है और कहा गया है कि सिर्फ हाइवे जाम किए जाएंगे. एंबुलेंस, स्कूल बसें नहीं रोकी जाएंगी, अहिंसक और शांतिपूर्ण चक्का जाम होगा. वहीं, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी के नाकों पर करीब 50,000 सुरक्षा बल तैनात करने का काम किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 11:12 AM

Kisan Chakka Jam: दिल्ली, UP, UK को छोड़ देशव्यापी चक्का जाम, दिल्ली नाकों पर 50,000 जवान तैनात

Kisan Chakka Jam Today: किसान आंदोलन (kissan Andolan) का आज 73वां दिन है और आज देश भर में किसानों के चक्का जाम (Chakka Jam) के तहत दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नेशनल हाईवे को बंद करने की तैयारी की गई है. हालांकि राकेश टिकैत (BKU Rakesh Tikait) ने एलान किया है कि दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड(Delhi, UP, Uttarakhand) में जाम नहीं होगा. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) का बयान भी आया है और कहा गया है कि सिर्फ हाइवे जाम किए जाएंगे. एंबुलेंस, स्कूल बसें नहीं रोकी जाएंगी, अहिंसक और शांतिपूर्ण चक्का जाम होगा. वहीं, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी के नाकों पर करीब 50,000 सुरक्षा बल तैनात करने का काम किया है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन & Kisan Andolan News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Next Article

Exit mobile version