पीएम मोदी की किसानों से ‘काम की बात’, कृषि कानून पर विपक्ष को घेरा तो अन्नदाताओं को खास संदेश
Farmers Protest 2020: दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष के विरोध पर पीएम मोदी ने अपनी बातें रखी.
Farmers Protest 2020: दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष के विरोध पर पीएम मोदी ने अपनी बातें रखी. उन्होंने किसानों से जुड़ी विपक्षी दलों के पुराने वायदों की याद दिलाई. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो काम 25 साल पहले होने थे, उसे आज करना पड़ रहा है. किसानों की उन मांगों को पूरा कर दिया गया है, जिन्हें सालों से रोककर रखा गया था. किसानों के लिए रातोंरात कानून नहीं बनाया गया है. इस पर सालों से चर्चा किया गया है. यहां देखिए पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें.