दिल्ली मार्च को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां के साथ किसान तैयार, सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
किसानों के कल यानी सोमवार से प्रस्तावित दिल्ली चलों मार्च को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली के कमीश्नर संजय अरोड़ा ने सोमवार को घोषणी करते हुए कहा कि अब पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.
किसानों के कल यानी सोमवार से प्रस्तावित दिल्ली चलों मार्च को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली के कमीश्नर संजय अरोड़ा ने सोमवार को घोषणी करते हुए कहा कि अब पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. इससे पहले रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली और यूपी की सीमाओं पर सीपीसी की धारा 144 लागू की थी. दरअसल दिल्ली पुलिस ने किसानों के दिल्ली चलो मार्च के कारण बड़े पैमाने पर तनाव और सामाजिक अशांति के खतरे की आशंका को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने के लिए आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता यानी सीआरपीसी (CRPC) की धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस ने संभावना जताई है कि मार्च के दौरान किसान पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे.