FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल का कथित वीडियो वायरल, ऑनलाइन मीटिंग में कर्मचारी को किया अपमानित
सोशल मीडिया पर FIITJEE के फाउंडर चेयरमैन डी.के. गोयल का बताया जा रहा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोयल को एक कर्मचारी के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है.
FIITJEE Chairman Viral Video: युवाओं को देश का भविष्य माना जाता है, और इनका निर्माण शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है. FIITJEE जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का नाम भी इनमें शामिल है. लेकिन हाल ही में FIITJEE के फाउंडर चेयरमैन डी.के. गोयल (DK Goyal) का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह संस्थान अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभा रहा है. वायरल वीडियो में डी.के. गोयल पर आरोप है कि उन्होंने एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपने कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया और भद्दी-भद्दी गालियां दीं. इस घटना ने FIITJEE के कार्यसंस्कृति और चेयरमैन की भूमिका पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं. मीटिंग के दौरान मुंबई के ठाणे ब्रांच के एक कर्मचारी ने FIITJEE के किसी अन्य एडटेक इंडस्ट्री में 142 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़ा सवाल उठाया. इस पर चेयरमैन डी.के. गोयल बुरी तरह भड़क गए. गुस्से में उन्होंने कहा, “यह बेकार आदमी कौन है? इसे मुंबई से बाहर फेंक दो.” इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक उस कर्मचारी को अपशब्द कहे और उसकी आलोचना करते रहे. गोयल ने न सिर्फ उस व्यक्ति को संस्थान से निकालने की बात कही, बल्कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी.
प्रतिष्ठित संस्थान की छवि पर सवाल
FIITJEE भारत का एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान है, जो छात्रों को IIT-JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराता है. हालांकि, संस्थान पर अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन न देने के आरोप भी लग चुके हैं. वायरल वीडियो में देखा गया कि डी.के. गोयल वर्चुअल मीटिंग के दौरान विभिन्न सेंटर प्रमुखों के साथ चर्चा कर रहे थे. इस दौरान, एक सवाल से नाराज होकर उन्होंने अपना संयम खो दिया और अपशब्दों का प्रयोग किया.
यह घटना न केवल FIITJEE के वर्क कल्चर बल्कि उसके नेतृत्व पर भी सवाल उठाती है.
Also Read: VIDEO: JSSC CGL पर विधानसभा में गरजे जयराम, CM से की ये मांग