वित्त मंत्री ने आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त का एलान किया- खनन, एयरोस्पेस और बिजली पर फोकस
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 मई को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के चौथी किस्त का एलान किया. इसमें वित्तमंत्री ने विभिन्न औद्योगिक सेक्टरों में रिफॉर्म पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर बल देते हैं. वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस ईज ऑफ डुइंग बिजनेस पर है. हमारी नीतियां ऐसी होगी कि भारत में निवेश के लिये आकर्षक माहौल बनाया जा सके. इसलिये इन सेक्टरों में कई नीतिगत बदलाव किये जा रहे हैं. वित्तमंत्री ने बिजली, एय़रोस्पेस, अंतरिक्ष प्रोग्राम, और खनन उद्योग में नीतिगत बदलाव की बात कही. आईए जानतें है आर्थिक पैकेज के चौथी किस्त की मुख्य बातें.
By ArvindKumar Singh |
May 16, 2020 7:52 PM