वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस : महापैकेज की दूसरी किस्त में किसे क्या मिला?
एक दिन पहले वित्त मंत्री ने छह लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. गुरुवार को किसानों और श्रमिकों के लिए कई घोषणाएं की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्मला सीतारमण ने बताया कि पैकेज की दूसरी किस्त पटरी और रेहड़ी कारोबारी, छोटे किसान, प्रवासी श्रमिकों के लिए है.
देश में कोरोना संकट के कारण जारी लॉकडाउन के चलते बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अलग-अलग सेक्टर के लिए घोषणाएं कर रही हैं. एक दिन पहले वित्त मंत्री ने छह लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. गुरुवार को किसानों और श्रमिकों के लिए कई घोषणाएं की. निर्मला सीतारमण ने बताया कि पैकेज की दूसरी किस्त पटरी और रेहड़ी कारोबारी, छोटे किसान, प्रवासी श्रमिकों के लिए है. साथ ही वन नेशन वन कार्ड का ऐलान किया गया. जानिए महापैकेज की दूसरी किस्त में किसे क्या मिला?