लॉकडाउन: प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में ही नौकरी देने के लिए 40,000 करोड़ की घोषणा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आर्थिक पैकेज की पांचवी किस्त की जानकारी देते हुए कई ऐलान किए. उन्होंने बताया कि मनरेगा का बजट 40 हजार करोड़ रुपए बढ़ा दिया गया है. इससे मजदूरों को उनके गृहराज्यों में ही काम मिल सकेगा.
देश में जारी कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन है. लॉकडाउन का देश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आर्थिक पैकेज की पांचवी किस्त की जानकारी देते हुए कई ऐलान किए. उन्होंने बताया कि मनरेगा का बजट 40 हजार करोड़ रुपए बढ़ा दिया गया है. इससे मजदूरों को उनके गृहराज्यों में ही काम मिल सकेगा.