निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस : 20 लाख करोड़ में से अब तक किसको कितना मिला?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहत पैकेज को लेकर विस्तार से जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मूलमंत्र से जोड़ा. 6 लाख करोड़ की कुल घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने भरोसा दिया कि सभी कदम भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं.
देश में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन है और अर्थव्यवस्था की हालत सुस्त. एक दिन पहले पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में बीस लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज देने की बात कही थी. बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहत पैकेज को लेकर विस्तार से जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मूलमंत्र से जोड़ा. बुधवार को 6 लाख करोड़ की कुल घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने भरोसा दिया कि सभी कदम भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं. देखिए 6 लाख करोड़ के पैकेज में किसे क्या मिला?