Kanpur News: कानपुर में धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग,दमकल ने पाया काबू

Kanpur News: कानपुर में देर रात जाजमऊ थाना क्षेत्र के बीमा अस्पताल चौराहे के पास धागा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्टरी धू-धू कर जलने लगीआनन-फानन में इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 5:28 PM

Kanpur News: कानपुर में देर रात जाजमऊ थाना क्षेत्र के बीमा अस्पताल चौराहे के पास धागा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्टरी धू-धू कर जलने लगीआनन-फानन में इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर दमकल विभाग की पहुंची गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. आसपास रहने वाले मजदूर फैक्ट्री की तरफ आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. फैक्ट्री के अंदर से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थीं. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अनुमान के मुताबिक, फैक्ट्री में लाखों रुपए का आग लगने से नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version