भारत पर 2021 के पहले तूफान का खतरा, इन राज्यों में बारिश और तेज हवाओं से नुकसान का अंदेशा
First Cyclone Of 2021: कोरोना संकट से जूझ रहे भारत के कई राज्यों पर नया संकट मंडरा रहा है. इसका नाम है टूकटा या तौकते तूफान. यह नाम म्यांमार ने दिया है. इसका अर्थ होता है तेज आवाज वाली छिपकली. दरअसल, भारत में आने वाले इस तूफान को साल के पहले साइक्लोन के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 14 मई की रात से लक्षद्वीप, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत केरल जैसे राज्यों पर साइक्लोन का असर शुरू हो सकता है.
First Cyclone Of 2021: कोरोना संकट से जूझ रहे भारत के कई राज्यों पर नया संकट मंडरा रहा है. इसका नाम है टूकटा या तौकते तूफान. यह नाम म्यांमार ने दिया है. इसका अर्थ होता है तेज आवाज वाली छिपकली. दरअसल, भारत में आने वाले इस तूफान को साल के पहले साइक्लोन के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 14 मई की रात से लक्षद्वीप, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत केरल जैसे राज्यों पर साइक्लोन का असर शुरू हो सकता है. 15 मई को दक्षिण अरब सागर में तूफान आने की संभावना जताई गई है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.