Agra News: स्कूल में प्लास्टिक के टिफिन और बोतल लाना है मना, लाने पर कर लिए जाते जब्त
आगरा के बलकेश्वर क्षेत्र में स्थित गणेश राम नागर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को प्लास्टिक के टिफिन में खाना और प्लास्टिक की बोतल में पानी लाना बिल्कुल मना है. अगर बच्चे ऐसा करते हैं तो उनके टिफिन और बोतल को स्कूल प्रशासन जप्त कर लेता है.
Agra News: स्कूल प्रशासन ने साफ निर्देश दे रखे हैं कि कोई भी बच्चा प्लास्टिक की बोतल में पानी और प्लास्टिक के टिफिन में खाना नहीं लाएगा. बच्चों को सिर्फ स्टील का टिफिन और स्टील की बोतल लाने की परमिशन है. स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि अग्रवाल बताती हैं कि प्लास्टिक में गरम खाना रखने से प्लास्टिक के हानिकारक तत्व खाने में मिल जाते हैं. जिसकी वजह से बच्चे जब उस खाने को खाते हैं तो वह बीमारी से ग्रसित होने लगते हैं. ऐसे में कभी पेट दर्द, सिर दर्द और कभी अन्य बीमारियों से ग्रसित होने पर बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पाते और उन्हें छुट्टी भी करनी पड़ती है.