क्रिकेट और सेना के बाद अब खेती में भी हाथ आजमा रहे हैं ‘माही’

39 साल के होने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट और सेना में अपना अहम योगदान देने के बाद अब खेती किसानी में अपना हाथ आजमा रहे हैं.धोनी ने खेती करने के लिये रातू के सैंब्रो में 40 एकड़ जमीन खरीदी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 3:52 PM

क्रिकेट और सेना के बाद अब खेती में भी हाथ आजमा रहे हैं 'माही' II Happy Birthday MS Dhoni

39 साल के होने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट और सेना में अपना अहम योगदान देने के बाद अब खेती किसानी में अपना हाथ आजमा रहे हैं.धोनी ने खेती करने के लिये रातू के सैंब्रो में 40 एकड़ जमीन खरीदी है. धोनी इसमें ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं. फरवरी में धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसमें वे अपने खेत की क्यारियों में तरबूज और पपीते के बीज बोते नजर आये थे. बीज बोने से पहले धोनी ने विधिवत पूजा अर्चना भी की थी.

Next Article

Exit mobile version