स्मृतिशेष जसवंत सिंह: अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी जसवंत सिंह की पीएम मोदी से बढ़ती गई दूरी…
देश के पूर्व रक्षा मंत्री और कद्दावार नेता जसवंत सिंह का आज निधन हो गया. वो 82 साल के थे. वे लंबे समय से बीमार थे. अटल बिहार वाजपेयी के करीबी रहे जसवंत सिंह मोदी और शाह युग में बीजेपी से दूर होते चले गए. 2012 में भाजपा ने उन्हें उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया. लेकिन, यूपीए के हामिद अंसारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अपनी किताब में जसवंत ने मुहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की. भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया. 2010 में उनकी वापसी हुई. साल 2014 में उन्हें बीजेपी से लोकसभा का टिकट नहीं मिला. वो निर्दलीय मैदान में उतरे हार गए. कभी अटल सरकार में अहम भूमिका में रहे जसवंत सिंह की मोदी-शाह युग में बीजेपी से दूरी बढ़ती चली गई.
देश के पूर्व रक्षा मंत्री और कद्दावार नेता जसवंत सिंह का आज निधन हो गया. वो 82 साल के थे. वे लंबे समय से बीमार थे. अटल बिहार वाजपेयी के करीबी रहे जसवंत सिंह मोदी और शाह युग में बीजेपी से दूर होते चले गए. 2012 में भाजपा ने उन्हें उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया. लेकिन, यूपीए के हामिद अंसारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अपनी किताब में जसवंत ने मुहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की. भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया. 2010 में उनकी वापसी हुई. साल 2014 में उन्हें बीजेपी से लोकसभा का टिकट नहीं मिला. वो निर्दलीय मैदान में उतरे और हार गए. कभी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में अहम भूमिका में रहे जसवंत सिंह की मोदी-शाह युग में बीजेपी से दूरी बढ़ती चली गई.