भागलपुर में गंगा नदी पर बनेगा एक और फोरलेन पुल, बड़ी बाधा हुई दूर, जानें उपडेट

भागलपुर पुल निर्माण परियोजना के लिए चयनित एजेंसी एसपी सिंगला से एग्रीमेंट कर वर्क आर्डर जारी करने की तैयारी में विभाग जुट गया है. पुल का निर्माण मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट हाइवे (मोर्थ) की निगरानी में होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 2:56 PM

Bhagalpur Ganga Bridge  : भागलपुर में गंगा नदी पर बनेगा एक और पुल |  Prabhat Khabar

भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला के समानांतर में फोरलेन पुल बनाने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग ने हरी झंडी दे दी है. एनओसी मिलने के साथ ही अब समानांतर पुल के निर्माण में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो गयी है. इस परियोजना क लिए चयनित एजेंसी एसपी सिंगला से एग्रीमेंट कर वर्क आर्डर जारी करने की तैयारी में विभाग जुट गया है. पुल का निर्माण मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट हाइवे (मोर्थ) की निगरानी में होगा.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पटना के क्षेत्रीय पदाधिकारी के अनुसार वन एवं पर्यावरण विभाग से एनओसी मिल गयी है. लेकिन इससे संबंधित कागजात विभाग को प्राप्त होने के बाद ही चयनित एजेंसी को वर्क आर्डर जारी किया जायेगा. अक्टूबर-नवंबर में ही निर्माण शुरू करने की योजना है. पुल का निर्माण इंजीनियरिंग प्रॉक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (इपीसी) मोड में बनेगा. ठेका एजेंसी को 1460 दिनों में यानी चार साल में पुल बनाना होगा. पुल बनाने का काम एजेंसी को टेंडर राशि से 3.75 प्रतिशत अधिक दर पर मिला है. इस पुल के निर्माण में टेंडर राशि 958.38 करोड़ से 35.93 करोड़ ज्यादा यानी 994.31 करोड़ खर्च होगा.

Next Article

Exit mobile version