Loading election data...

Janmashtami 2020 : बाल गोपालों की तुतलाती बोली से सुनिए क्या कहते हैं वे कोरोना, पीएम मोदी और घर बैठे क्लास के बारे में

Krishna janmashtami 2020, PM Modi, coronavirus, Online Class : बच्चों से पूछा गया कि वे कोरोना के बारे में क्या जानते हैं. इससे बचाव का तरीका क्या है. जन्माष्टमी के बारे में क्या जानते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के बारे में कुछ बताइये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 6:10 PM

जन्माष्टमी विशेष: बाल गोपालों ने इन सवालों का दिया कुछ ऐसा जवाब IIKrishna Janmashtami 2020

Krishna janmashtami 2020, PM Modi, coronavirus, Online Class : देश भर में जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस समय कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन लगा है. बच्चे अपने घरों में कैद हैं. वे उत्साह के साथ जन्माष्टमी के समारोह का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. उनकी पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही है. इसलिये प्रभात खबर ने बच्चों से कुछ दिलचस्प सवाल पूछे…ताकि कुछ फन सेगमेंट हो जाये.

बच्चों से पूछा गया कि वे कोरोना के बारे में क्या जानते हैं. इससे बचाव का तरीका क्या है. जन्माष्टमी के बारे में क्या जानते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के बारे में कुछ बताइये. राधान रानी कौन थीं. बच्चों से प्रधानमंत्री के बारे में भी सवाल पूछा गया.

इसके अलावा पूछे गये और भी सवाल……आप भी तो जरा देखिये कि जन्माष्टमी में इन नन्हें बाल गोपालों ने हमारे सवालों का कैसा अनोखा और मजेदार जवाब दिया.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Next Article

Exit mobile version