10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 के तारा सिंह ने शाहरुख खान संग 16 साल तक नहीं की थी बात, अब जाकर बताया शॉकिंग कारण, आप भी जानें

सनी देओल ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी नई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 देखने से पहले शाहरुख खान और परिवार ने उन्हें फोन किया और बधाई दी. उन्होंने ये भी खुलासा किया दोनों ने एक दूसरे संग 16 साल तक बात क्यों नहीं की.

ऐसा लगता है कि सनी देओल और शाहरुख खान के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है. हाल ही में, सनी के डर के सह-कलाकार शाहरुख खान ने फिल्म की प्रशंसा की, जब एक प्रशंसक ने #AskSRK सेशन के दौरान उनसे इसके बारे में पूछा, और कहा, “हां, बहुत पसंद आई!!” इसी बीच, एक इंटरव्यू में सनी ने इंडस्ट्री के साथ अपने रिश्ते और शाहरुख के साथ सालों से चले आ रहे झगड़े के बारे में खुलकर बात की. सनी ने टाइम्स नाउ से कहा, ”शाहरुख खान ने फिल्म देखी थी. इससे पहले उन्होंने मुझे फोन किया था और मेरे अच्छे होने की कामना की थी.’ वह बहुत खुश था, और उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, तुम सच में इसके हकदार हो’ और मैंने कहा धन्यवाद. फिर मैंने उनकी पत्नी (गौरी खान) और उनके बेटे (आर्यन खान) से बात की. उन्होंने कहा कि आज रात हम यह फिल्म देखने जा रहे हैं और उसके बाद, उन्होंने इसे देखा था, और मुझे लगता है कि तभी उन्होंने ट्वीट किया था.” उन्होंने कहा, “यह बहुत सुंदर था. कई बार मैंने भी उन्हें फोन किया और हमने कुछ चीजों पर अपने विचार साझा किए. जीवन इसी तरह होना चाहिए.”

It seems that everything is now fine between Sunny Deol and Shahrukh Khan. Recently, Sunny Ke Darr co-star Shah Rukh Khan praised the film when a fan asked him about it during a #AskSRK session, and said, “Yes, loved it!!” Meanwhile, in an interview, Sunny spoke openly about her relationship with the industry and her years-long feud with Shahrukh. Sunny told Times Now, “Shah Rukh Khan had seen the film. Earlier he had called me and wished me well. He was very happy, and he said to me, ‘I am very happy, you really deserve it’ and I said thank you. Then I spoke to his wife (Gauri Khan) and his son (Aryan Khan). He said that tonight we are going to watch this movie and after that, he had seen it, and I think that’s when he tweeted.” He said, “It was very beautiful. Many times I also called him and we shared our thoughts on some things. This is how life should be.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें