India-China Faceoff : कौन थे गुलाम रसूल गलवान, क्या है गलवान घाटी से कनेक्शन

आज हम आपको इसी गलवान घाटी की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं. साथ ही आपको ये भी बतायेंगे कि अक्साई चीन की इस घाटी को गलवान घाटी ही क्यों कहा जाता है. हमें पूरी उम्मीद है कि आपको ये कहानी बहुत दिलचस्प लगेगी.

By SurajKumar Thakur | June 21, 2020 4:13 PM

India-China Faceoff : कौन थे गुलाम रसूल गलवान, क्या है गलवान घाटी से कनेक्शन

साल 1962 से लेकर 1975 तक भारत और चीन के बीच टकराव का मुख्य बिंदु गलवान घाटी रही है. गलवान घाटी पूर्वी लद्धाख में अक्साई चीन के इलाके में है. चीन वर्षों से इस पर पूरी बेशर्मी से अपना दावा जताता है.

मई के पहले सप्ताह से ही इलाके में भारत और चीन के सैनिक आमने सामने हैं. 15 जून की रात को गलवान घाटी में ही भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिसंक झड़प हो गयी. इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गये.

आज हम आपको इसी गलवान घाटी की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं. साथ ही आपको ये भी बतायेंगे कि अक्साई चीन की इस घाटी को गलवान घाटी ही क्यों कहा जाता है. हमें पूरी उम्मीद है कि आपको ये कहानी बहुत दिलचस्प लगेगी.

Exit mobile version