Loading election data...

गांधी जयंती 2020: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अनसुनी कहानियां, मोहनदास से महात्मा तक का सफर…

मोहनदास करमचंद गांधी या महात्मा गांधी. दुनिया उन्हें इसी नाम से जानती है. लेकिन एक आम हिन्दुस्तानी के लिए वो केवल बापू हैं. प्यारे बापू. जिन्होंने सत्य और अहिंसा को हथियार बनाकर ब्रिटिश राज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उनकी 151वीं जयंती पर आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां सुनाता हूं. उम्मीद है आपको पसंद आएंगी. बात गांधीजी के बचपन की है. उन दिनों गांधीजी अल्फ्रेड हाईस्कूल में प्राइमरी शिक्षा ले रहे थे. एक बार उनके स्कूल का निरीक्षण करने के लिए विद्यालय निरीक्षक आया. निरीक्षक गांधीजी के क्लास में आए तो बच्चों की जांच करने के लिए उनसे पांच शब्द बताकर उनकी वर्तनी लिखने को कहा. बच्चे लिखने लगे. तभी शिक्षक ने देखा कि गांधीजी ने एक वर्तनी गलत लिखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2020 9:54 AM

151st birth anniversary of Mahatma Gandhi: गांधीजी की अनसुनी कहानियां | Prabhat Khabar

मोहनदास करमचंद गांधी या महात्मा गांधी. दुनिया उन्हें इसी नाम से जानती है. लेकिन एक आम हिन्दुस्तानी के लिए वो केवल बापू हैं. प्यारे बापू. जिन्होंने सत्य और अहिंसा को हथियार बनाकर ब्रिटिश राज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उनकी 151वीं जयंती पर आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां सुनाता हूं. उम्मीद है आपको पसंद आएंगी. बात गांधीजी के बचपन की है. उन दिनों गांधीजी अल्फ्रेड हाईस्कूल में प्राइमरी शिक्षा ले रहे थे. एक बार उनके स्कूल का निरीक्षण करने के लिए विद्यालय निरीक्षक आया. निरीक्षक गांधीजी के क्लास में आए तो बच्चों की जांच करने के लिए उनसे पांच शब्द बताकर उनकी वर्तनी लिखने को कहा. बच्चे लिखने लगे. तभी शिक्षक ने देखा कि गांधीजी ने एक वर्तनी गलत लिखी है.

Exit mobile version