Loading election data...

Ganesh Chaturthi 2022: दिख जाये गणेश चतुर्थी का चांद तो करें ये उपाय

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी चंद्र देव के दर्शन नहीं करने चाहिए. इस दिन चंद्रमा के दर्शन करना अपशकुन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा का दर्शन करने से झूठा कलंक या आक्षेप लगने की संभावना होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 1:46 PM

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी चंद्र दर्शन वर्जित समय नोट कर लें, गलती से दिख जाये तो करें ये उपाय

Ganesh Chaturthi 2022: धर्म शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के चंद्र दर्शन नहीं करने चाहिए. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा का दर्शन करने से झूठा कलंक या आक्षेप लगने की संभावना होती है.

गणेश चतुर्थी के दिन कब से कब तक चंद्र दर्शन नहीं करने चाहिए

गणेश चतुर्थी बुधवार, अगस्त 31, 2022 को

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 30, 2022 को 03:33 पी एम बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त – अगस्त 31, 2022 को 03:22 पी एम बजे

एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 03:33 पी एम से 08:40 पी एम, अगस्त 30 अवधि – 05 घण्टे 07 मिनट्स

वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 09:26 ए एम से 09:11 पी एम अवधि – 11 घण्टे 44 मिनट्स

गलती से चंद्र दर्शन हो जाये तो करें ये उपाय

यदि गणेश चतुर्थी को चंद्र दर्शन हो जाये तो कलंक चतुर्थी की कृष्ण-स्यमंतक कथा को पढ़ने या सुनने पर गणेशजी क्षमा कर देते हैं.

कलंक के दोष से बचने के लिए हर दूज का चांद देखना भी जरूरी है.

चतुर्थी पर चंद्र दर्शन हो जाए तो इस मंत्र को जपने से भी कलंक नहीं लगता है.

सिंहः प्रसेन मण्वधीत्सिंहो जाम्बवता हतः।

सुकुमार मा रोदीस्तव ह्मेषः स्यमन्तकः।।

Next Article

Exit mobile version