बिहार में लोगों को बारिश का इंतजार है. वहीं, दूसरी ओर बाढ़ का कहर जारी है. भागलपुर के गोपालपुर प्रखंड में गंगा नदी की तेज धारा से हुए धसान के साथ कटाव में हनुमान मंदिर सहित सुदाम दास, गंगा दास व सुनी दास का घर नदी में समा गया. जल संसाधन विभाग की ओर से फ्लड फायटिंग के तहत गांव को बचाने का कार्य हाथी पांव, बम्बो रॉल व बालू भरी बोरियों से पिछले कई दिनों से करवाया जा रहा है. लेकिन जल संसाधन विभाग की ओर से कराया जा रहा कार्य ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है. कटाव रुकने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बार जल संसाधन विभाग की ओर से अंतिम समय में मात्र 400 मीटर में जिओ बैग से कटाव निरोधी कार्य करवाया गया था. गंगा नदी की तेज धारा से कटाव व धसान जारी है. बांध के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार के कई गावों में गंगा का कहर, भागलपुर में तेज कटाव से मंदिर समेत सैकड़ों घर नदी में समाये
Flood in Bihar: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. उत्तरी बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इन इलाकों की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. खासतौर पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जिलों में हालत खराब होती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement