Loading election data...

गंगासागर मेला 2021: मकर संक्रांति पर मोक्ष का स्नान

पश्चिम बंगाल में हर साल लगनेवाले विश्व प्रसिद्ध मेले गंगासागर 2021 का शुरू हो गया है. मेले का लेकर दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए तमाम इंतजाम किये हैं. ऐसी मान्यता है कि राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान करने के लिए भागीरथी यहां पर गंगा को लेकर आये थे. इसके कारण यहां पर स्नान का विशेष महत्व है. खास कर संक्रांति के दिन यहां पर स्नान का विशेष महत्व है. पूरे देश में आयोजित होने वाला इस तरह का यह पहला मेला है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. माना जाता है कि गंगासागर स्नान का महत्व कुंभ से भी ज्यादा है क्योंकि यहां गंगा सागर में मिलती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2021 7:45 PM

गंगासागर मेला 2021: मकर संक्रांति पर मोक्ष का स्नान II  Gangasagar Mela 2021 II kolkata  II

पश्चिम बंगाल में हर साल लगनेवाले विश्व प्रसिद्ध मेले गंगासागर 2021 का शुरू हो गया है. मेले का लेकर दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए तमाम इंतजाम किये हैं. ऐसी मान्यता है कि राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान करने के लिए भागीरथी यहां पर गंगा को लेकर आये थे. इसके कारण यहां पर स्नान का विशेष महत्व है. खास कर संक्रांति के दिन यहां पर स्नान का विशेष महत्व है. पूरे देश में आयोजित होने वाला इस तरह का यह पहला मेला है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. माना जाता है कि गंगासागर स्नान का महत्व कुंभ से भी ज्यादा है क्योंकि यहां गंगा सागर में मिलती है.

Next Article

Exit mobile version