GEN Z Talks: जानिए कैसा है जेनरेशन Z का सोशल मीडिया से प्यार, क्या है इसके केटेगराइजिशेन का कारण

GEN Z Talks: जेनरेशन जेड के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरह से समाज में संबंध बनाते हैं. सोशल मीडिया के उपयोग से जनरेशन जेड के लोगों के बीच संबंधों में क्या परिवर्तन आया है. क्या आपको लगता है कि सोशल मीडिया के उपयोग से लोग वास्तविक जीवन में संबंध बनाने की कला को भूल रहे हैं. क्या आपके परिवार या दोस्त सोशल मीडिया पर किसी नए प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं? यदि हां, तो वे कौन से हैं और आपके अनुसार इसका क्या प्रभाव है

By Neha Singh | April 6, 2024 5:04 PM
an image

GEN Z Talks

GEN Z Talks: हम इस खास वीडियो में चर्चा करते हैं जनरेशन जेड और उनके जीवन के अलग-अलग लाइफ स्टाइल की. सोशल मीडिया Gen Zers के लिए कितना सोशल है और जेनरेशन Z कितना सोशल है, आज हमने इस बात को जाना है. नए ट्रेंड्स, और जनरेशन जेड की जिंदगी के रोमांचक किस्से भी सुने. यहां से कुछ खास सवाल है जिनपर चर्चा जरूरी है.जेनरेशन जेड सोशल मीडिया का उपयोग क्या महत्व है और वो आपके आप उसे अपने जीवन में किस तरह से शामिल करते हैं? सोशल मीडिया परिवेश में नए प्लेटफार्म्स ने जनरेशन जेड के जीवन को कैसे प्रभावित किया है और यह परिवर्तन किस प्रकार का है?नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जनरेशन जेड की आवश्यकताओं और इच्छाओं को अधिक ठीक से समझते हैं और उनका इसे लेकर क्या सोचना है. सोशल मीडिया जैसे कि स्नैपचैट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलिग्राम औऱ लिंकडिन जैसे एप का इस्तेमाल ये क्यूं करते हैं. और इनमें से कौन से एप हैं जिनका यह इस्तेमाल करते हैं और किनका नहीं. सोशल मीडिया प्रयोग में नए कौन-कौन से नए ट्रेंड्स शामिल होते हैं? कौन से ट्रेंड्स हैं और इनके लिए महत्वपूर्ण क्यों हैं. नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जनरेशन जेड की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण को प्रभावित कर रहे हैं. वो इन सारे बातों को कैसै देखते हैं और इनका क्या और कैसा असर इनके ऊपर होता है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के माध्यम से करियर या अवसरों की खोज करते हैं तो कौन से प्लेटफार्म्स हैं और कैसे आपने उन्हें उपयोग किया है?

Also Read: Video: Gen z talk show जानें क्या है GEN Z, रांची की इस पीढ़ी से खास बातचीत

Also Read: Jharkhand Breaking News Live: पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो को सांसद सीपी चौधरी ने दी श्रद्धांजलि

Exit mobile version