NASA की खोज से टेंशन: जब जमीन पर गिरेगा ‘बुर्ज खलीफा’… एक उल्का पिंड से हमारी धरती का रिश्ता क्या है?

Giant Asteroid Near Earth: आप जरा कल्पना कीजिए अगर अंतरिक्ष से धरती पर बुर्ज खलीफा गिरेगा तो क्या होगा? आप नहीं समझे तो चलिए हम आपकी टेंशन दूर करते हैं. दरअसल, यह उल्का पिंड मतलब कॉमेट से जुड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2020 3:14 PM

जब धरती पर गिरेगा Burj Khalifa, एक धूमकेतू और हमारी धरती का रिश्ता पता है? | Prabhat Khabar

Giant Asteroid Near Earth: जरा कल्पना कीजिए अंतरिक्ष से धरती पर बुर्ज खलीफा गिरेगा तो क्या होगा? आप नहीं समझे तो चलिए हम आपकी टेंशन दूर करते हैं. दरअसल, यह उल्का पिंड मतलब कॉमेट से जुड़ा है. वैज्ञानिकों की मानें तो अगर कोई भी उल्का पिंड पृथ्वी से टकराता है तो भयानक तबाही आ सकती है. कई साल से उल्का पिंड धरती के करीब से गुजरते रहे हैं. लेकिन, इस बार बड़ा संकट आ चुका है. वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती के काफी करीब से एक धूमकेतु गुजरने वाला है.

Next Article

Exit mobile version