Loading election data...

Aligarh News: आबादी के बीच तालाब से पकड़ा गया विशालकाय मगरमच्छ, कई सालों से दहशत में थे यहां के लोग

Aligarh News: पिछले कई सालों से तालाब में पल रहा मगरमच्छ स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था, आए दिन इस मगरमच्छ को दिख जाने पर लोग दहशत में आ जाते थे, वहीं बुधवार की सुबह मगरमच्छ पोखर से बाहर निकल कर बैठा हुआ था,

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2023 4:24 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में नई बस्ती इलाके में पिछले कई सालों से तालाब में पल रहा मगरमच्छ स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था, आए दिन इस मगरमच्छ को दिख जाने पर लोग दहशत में आ जाते थे, वहीं बुधवार की सुबह मगरमच्छ पोखर से बाहर निकल कर बैठा हुआ था, आसपास के लोगों की नजर जब इस मगरमच्छ पर पड़ी, तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर पकड़ लिया. तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली,. स्थानीय लोगों का कहना था कि यह मगरमच्छ पोखर में पिछले कई वर्षों से पल रहा था, बारिश के बाद यह गलियों में घूमता था. इसके कारण इलाके में दहशत बनी हुई थी, आए दिन यह मगरमच्छ पोखर से बाहर आ जाया करता था,सीसीटीवी कैमरे में भी यह मगरमच्छ कैद हुआ. इसको लेकर वन विभाग को कई बार शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये. इधर जब यह मगरमच्छ बुधवार को पोखर के बाहर दिखाई दिया तो लोगों ने इसकी घेराबंदी कर वन विभाग को सूचना दे दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इसका रेस्क्यू कर मौके से पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version