KK Pathak: शिक्षा विभाग पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- स्कूल बंद, फिर शिक्षकों को…

बिहार में गिरिराज सिंह ने शिक्षकों के मसले को लेकर शिक्षा विभाग पर जमकर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग में कोई व्यक्ति नहीं है, जिसमें संवेदना हो. तुगलकी कानून चलाया जा रहा है. इससे राज्य सरकार की छवि को नुकसान हो रहा है.

By Mahima Singh | May 30, 2024 1:09 PM
KK Pathak:शिक्षा विभाग पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- स्कूल बंद, फिर शिक्षकों को क्यों बुला रहे काम पर
बिहार में गिरिराज सिंह ने शिक्षकों के मसले को लेकर शिक्षा विभाग पर जमकर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग में कोई व्यक्ति नहीं है, जिसमें संवेदना हो. तुगलकी कानून चलाया जा रहा है. इससे राज्य सरकार की छवि को नुकसान हो रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शिक्षकों के मसले पर शिक्षा विभाग की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जब स्कूल बंद है फिर शिक्षकों को क्यों बुलाया जा रहा है. यह संवेदनहीनता है और इससे सरकार की छवि खराब हो रही है. उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा विभाग रोबोट की तरह चला रहा है. गिरिराज सिंह ने स्कूल शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए ली जानेवाली दक्षता परीक्षा पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा लेनी है तो आईएएस अफसरों की ली जाए. 16-17 साल काम कराने के बाद शिक्षकों की परीक्षा क्यों ली जा रही है.
Exit mobile version