22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में लड़की का अपहरणः सड़क पर उतरे परिजन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

एक लड़की के अपहरण को लेकर उनके परिजन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पतरघट ओपी का घेराव कर दिया है. इस घटना के विरोध में आक्रोशित परिजन आगजनी और सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

अभी की सबसे बड़ी खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है. एक लड़की के अपहरण को लेकर उनके परिजन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पतरघट ओपी का घेराव कर दिया है. आक्रोशित परिजन आगजनी और सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी इसमें अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. यही कारण है कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. जबकि उन्हें पता है कि आरोपी कहा है और कौन है.

बताते चलें कि 29 नवंबर को लड़की अपने सहेली के साथ शादी समारोह में गयी थी. वहां पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने लड़की का अपहरण कर लिया. लड़की के दादा की ओर से पतरघट ओपी में एफआईआर भी करवाया गया है. लेकिन घटना के पांच दिन बाद भी पतरघट पुलिस के द्वारा कोई करवाई नहीं की गयी है. इसी को लेकर आज आक्रोशित लोगों ने जमकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. हंगामा कर रहे लोगों ने एसपी से ऐसे थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग किया. सड़क जाम और हंगमा की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटवा दिया है. हंगमा कर रहे लोगों ने सड़क जाम हटाने के साथ साथ पुलिस को चेताया कि दो दिनों के अंदर अगर उन्हें उनकी लड़की नहीं मिलती है तो हम फिर सड़क जाम करेंगे.

इंपुटः श्रुतिकांत / मुकेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें