VIDEO: Google लाया LUMIERE AI मॉडल, अब चुटकियों में टेक्स्ट से बना पाएंगे वीडियो
यदि आप वीडियो बनाने में रुचि रखते हैं, तो Google के LUMIERE AI मॉडल की बदौलत आपका काम बहुत ही आसान होने वाला है. यह एआई टूल आपको कुछ ही मिनटों में वीडियो बनाने की फीचर देता है. आपको बस LUMIERE को कुछ प्रॉम्प्ट देने हैं, और आपका वीडियो बनकर आपके सामने आ जाएगा.
Google LUMIERE AI: हर रोज टेक्नोलॉजी में हमें कुछ ना कुछ नया देखने को मिल ही जाता हैं. इस फिल्ड में Apple, Google और Microsoft जैसे बड़े प्लेयर सबसे आगे हैं, जो यूजर्स के जीवन को आसान बनाने के लिए नए आविष्कार पेश करते रहते हैं. तकनीक की दुनिया में हालिया चर्चा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, जिसमें प्रमुख कंपनियां अपने स्वयं के एआई टूल लॉन्च कर रही हैं. इसी बीच अब Google ने LUMIERE नामक अपने नए AI मॉडल को लॉन्च किया है, जिसे विशेष रूप से यूजर्स को वीडियो बनाने में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Also Read: Viral Video: हेलमेट में बैठा हुआ था सांप, देख कर कांप जाएंगे आप