CoronaVirus: 2 हफ्ते बढ़ाया गया लॉकडाउन, क्या खुला-क्या बंद
सरकार ने लॉकडाउन को और दो हफ्तों के लिये बढ़ाने का फैसला किया. ये चार मई से प्रभावी होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, कोविड-19 पर स्थिति की व्यापक समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया.
आधिकारिक बयान के मुताबिक, लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत लिया गया है. देश में लॉकडाउन का ये तीसरा चरण है. सबसे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन लगाया है. दूसरा चरण 15 अप्रैल से 3 मई तक के लिये था. तीसरा चरण 4 मई से 17 मई तक के लिये है.