GROUND REPORT: यास चक्रवात से सुंदरबन ‘तबाह’, चार दिनों बाद भी हालात में सुधार नहीं, जख्म हुए और गहरे

Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल में 26 मई को आए यास चक्रवात के कमोबेश चार दिन गुजर चुके हैं. जिंदगी पटरी पर तो लौट रही है, लेकिन, आज भी हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. बंगाल के सुंदरबन का इलाका भी चक्रवात की तबाही से अछूता नहीं है. चक्रवात यास के पहले अम्फान की डरावनी यादें लोगों के जेहन में ताजा थी. अचानक यास चक्रवात आया और लोगों को नई परेशानी में डालकर गुजर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2021 2:17 PM

Ground Report: Yaas Cyclone के गुजरने के चार दिनों बाद भी Sundarban में हालत खराब | Prabhat Khabar

Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल में 26 मई को आए यास चक्रवात के कमोबेश चार दिन गुजर चुके हैं. जिंदगी पटरी पर तो लौट रही है, लेकिन, आज भी हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. बंगाल के सुंदरबन का इलाका भी चक्रवात की तबाही से अछूता नहीं है. चक्रवात यास के पहले अम्फान की डरावनी यादें लोगों के जेहन में ताजा थी. अचानक यास चक्रवात आया और लोगों को नई परेशानी में डालकर गुजर गया. दक्षिण 24 परगना के 19 ब्लॉक के सैकड़ों गांव तालाब में तब्दील हो गए. सागर, गोसबा, पाथेरप्रतिमा, नामखाना, घोरामारा और मौसुनी जैसे इलाकों का सबसे बुरा हाल है. लोगों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. जरूरत के लिहाज से राहत सामग्री कम पड़ती दिख रही है. घर पानी में डूबे हैं. अनाज पानी में बह गए और कामधंधा भी बंद. यास चक्रवात के कारण सुंदरबन के अधिकांश इलाकों में यही नजारा देखने को मिलता है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.

Next Article

Exit mobile version