ग्राउंड ZERO नंदीग्राम से लेफ्ट कैंडिडेट मीनाक्षी मुखर्जी EXCLUSIVE, BJP-TMC के बीच संयुक्त मोर्चा कहां है?
Ground ZERO Nandigram: बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (Bengal Assembly Election 2021) में नंदीग्राम (Hotseat Nandigram) की सीट बेहद खास है. इस सीट से टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मैदान में हैं. उनसे बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी (BJP Suvendu Adhikari) मुकाबला कर रहे हैं. दोनों के खिलाफ लेफ्ट, कांग्रेस, ISF की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी (Meenakshi Mukherjee) मैदान में हैं. प्रभात खबर ने ग्राउंड जीरो नंदीग्राम में मीनाक्षी मुखर्जी का खास इंटरव्यू किया.
Ground ZERO Nandigram: बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (Bengal Assembly Election 2021) में नंदीग्राम (Hotseat Nandigram) की सीट बेहद खास है. इस सीट से टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मैदान में हैं. उनसे बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी (BJP Suvendu Adhikari) मुकाबला कर रहे हैं. दोनों के खिलाफ लेफ्ट, कांग्रेस, ISF की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी (Meenakshi Mukherjee) मैदान में हैं. प्रभात खबर ने ग्राउंड जीरो नंदीग्राम में मीनाक्षी मुखर्जी का खास इंटरव्यू किया. उन्होंने बीजेपी और टीएमसी के बीच अपनी मौजूदगी को लेकर बहुत कुछ कहा. देखिए मीनाक्षी मुखर्जी के EXCLUSIV इंटरव्यू की बड़ी बातें.