Loading election data...

Gulab Cyclone: गुलाब चक्रवात हुआ कमजोर, महाराष्ट्र के अलावा इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार की रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराया. इसके बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया. सोमवार को गुलाब चक्रवात के कलिंगपट्टनम से 20 किलोमीटर उत्तर की दिशा को पार कर गया. सोमवार की देर रात तक गुलाब चक्रवात के पश्चिम की ओर बढ़कर कमजोर होने की संभावना जताई गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 7:29 PM

Gulab Cyclone Update: गुलाब चक्रवात हुआ कमजोर, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट | Prabhat Khabar

Gulab Cyclone Update: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार की रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराया. इसके बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया. सोमवार को गुलाब चक्रवात के कलिंगपट्टनम से 20 किलोमीटर उत्तर की दिशा को पार कर गया. सोमवार की देर रात तक गुलाब चक्रवात के पश्चिम की ओर बढ़कर कमजोर होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि गुलाब चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट.

Next Article

Exit mobile version