पूर्वी भारत पर गुलाब चक्रवात का खतरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र से चक्रवाती तूफान की आशंका बनी हुई है. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में चक्रवात के कारण भारी बारिश हो सकती है. बिहार और झारखंड पर भी इसका असर देखा जा सकता है. इस चक्रवात को गुलाब नाम दिया गया है.
Gulab Cyclone: कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार-झारखंड समेत दिल्ली में यास चक्रवात का असर देखने को मिला था. इन राज्यों में यास चक्रवात के कारण तेज बारिश और आंधी चली थी. एक बार फिर से आंध्रप्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवात का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र से चक्रवाती तूफान की आशंका बनी हुई है. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में चक्रवात के कारण भारी बारिश हो सकती है. बिहार और झारखंड पर भी इसका असर देखा जा सकता है. इस चक्रवात को गुलाब नाम दिया गया है.