Gullak 2 Film Review: गुल्लक के पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी उत्तर भारत के मिडिल क्लास मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द किस्सों का ताना-बाना बुना गया है. इस बार भी कहानी में सबकुछ देखते सबकुछ समझते मिश्रा परिवार के गुल्लक ने उनकी हसरतों, सपनों, दर्द, रिश्तों की नोंकझोंक को बखूबी पेश किया है. कहानी नॉर्थ इंडिया के मिश्रा परिवार की है. घर की हेड शांति मिश्रा है. उनके पतिदेव संतोष मिश्रा बिजली विभाग के क्लर्क हैं. दो बेटे अन्नू और अमन मिश्रा हैं. एक पड़ोसन बिट्टू की मम्मी भी हैं, जिनके पतिदेव ने घूस की कमाई से काफी पैसा कमाया है और उन्हें हर रोज ताना सुनना पड़ता है. इस सीरीज में और क्या कुछ है खास, देखें ये वीडियो.
BREAKING NEWS
Film Review: मिडिल क्लास फैमिली की अधूरी हसरतें, मीठी नोकझोंक वाली Gullak 2
Gullak 2 Film Review: गुल्लक के पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी उत्तर भारत के मिडिल क्लास मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द किस्सों का ताना-बाना बुना गया है. इस बार भी कहानी में सबकुछ देखते सबकुछ समझते मिश्रा परिवार के गुल्लक ने उनकी हसरतों, सपनों, दर्द, रिश्तों की नोंकझोंक को बखूबी पेश किया है. कहानी नॉर्थ इंडिया के मिश्रा परिवार की है. घर की हेड शांति मिश्रा है. उनके पतिदेव संतोष मिश्रा बिजली विभाग के क्लर्क हैं. दो बेटे अन्नू और अमन मिश्रा हैं. एक पड़ोसन बिट्टू की मम्मी भी हैं, जिनके पतिदेव ने घूस की कमाई से काफी पैसा कमाया है और उन्हें हर रोज ताना सुनना पड़ता है. इस सीरीज में और क्या कुछ है खास, देखें ये वीडियो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए