Ground Report: कैमरे की नजर में रायडीह के बिरहोर और उनका संघर्ष, गुमला जिले से समझिए आबुआ राज का मिजाज

Gumla Birhor Janjati Report: आज हम आपको दिखाएंगे झारखंड के गुमला जिले की सच्चाई. जहां के रायडीह प्रखंड के पीबो पंचायत के जंगल में बिरहोर टोंगरी बसते हैं. एक समय बिरहोर कॉलोनी हरिजन कॉलोनी थी. आज हरिजन कॉलोनी की यादें ही बची हैं. जिंदगी आगे बढ़ी और गांव का नाम बिरहोर टोंगरी हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 5:48 PM

Ground Report: Camera की नजर से Gumla के रायडीह के Birhor और उनका संघर्ष देखिए | Prabhat Khabar

Gumla Birhor Janjati Report: आज हम आपको दिखाएंगे झारखंड के गुमला जिले की सच्चाई. जहां के रायडीह प्रखंड के पीबो पंचायत के जंगल में बिरहोर टोंगरी बसते हैं. एक समय बिरहोर कॉलोनी हरिजन कॉलोनी थी. आज हरिजन कॉलोनी की यादें ही बची हैं. जिंदगी आगे बढ़ी और गांव का नाम बिरहोर टोंगरी हो गया. एक समय था जब बिरहोर जनजाति के लोग जंगल-जंगल भटकते थे. वक्त गुजरा तो जिंदगी ने थमना भी सीख लिया. बिरहोर जनजाति विलुप्ति की कगार पर खड़ी है. आज बिरहोर टोंगरी में दस परिवार बचे हैं. कई युवा गांव से गए तो फिर वापस नहीं लौटे. कहां गए कहां हैं. इसकी सिर्फ बातें हो रही है. यहां देखिए गुमला जिले से ग्राउंड रिपोर्ट.

Next Article

Exit mobile version