Hanuman Jayanti 2023: ऐसा अनोखा मंदिर जहां हनुमान जी के गिलहरी के रुप में होते है दर्शन
Hanuman Jayanti 2023: ऐसा अनोखा मंदिर है जहाँ गिलहरी के रूप में हनुमान जी की पूजा होती है. हनुमान जन्मोत्सव को लेकर यहां कई दिनों तक कार्यक्रम होते हैं. वही भक्तों का कहना है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
Hanuman Jayanti 2023: अलीगढ़. अलीगढ़ में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहाँ गिलहरी के रूप में हनुमान जी की पूजा होती है. हनुमान जन्मोत्सव को लेकर यहां कई दिनों तक कार्यक्रम होते हैं. वही भक्तों का कहना है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. यह मंदिर थाना गांधी पार्क इलाके के अचल सरोवर पर है. ऐसी मान्यता है कि मंदिर करीब 5000 साल पुराना है. रामचरितमानस में भी हनुमान जी के गिलहरी रूप का वर्णन है. अचल सरोवर के करीब 50 से अधिक मंदिर है. लेकिन गिलहराज मंदिर की मान्यता सबसे ज्यादा है. यहां हर मंगलवार को दूरदराज से चलकर लोग हनुमान जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. लोगों का कहना है कि यहां 41 दिन दर्शन करने से हर मनोकामना पूरी होती है. लोगों की मान्यता है कि इसके करीब निर्मित सरोवर में स्नान करने से कुष्ठ जैसे असाध्य रोग दूर होते है.