23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy New Year 2024 : नए साल का छाया खुमार, जश्न को लेकर जानिए क्या है रांचीवासियों की राय

Happy New Year 2024: झारखंड समेत देश दुनिया में नये साल का उत्साह और उमंग छाया है नया साल नई उमंगें और उत्साह लेकर आता है ये मौका होता है जब आप पिछली गलतियों से अनुभव लेते हुए नए साल पर कुछ नए संकल्प लेते हैं. आइये जानते हैं झारखंड की राजधानी रांचीवासियों की नये साल पर क्या है खास तैयारी

Happy New Year 2024 : साल 2023 को अलविदा कह 2024 का शानदार स्वागत करने के लिए सबने अपनी खास तैयारी की है.बच्चों से लेकर बड़े सबने प्लानिंग की है कुछ पिकनिक मना रहे हैं कुछ नए संकल्पों के साथ नये साल में प्रवेश कर रहे हैं. लोग 2024 के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि पुरानी बातें समय के साथ यादों में कैद रहेंगी जबकि नया साल कुछ नयी उम्मीदों को पूरा करेगा और आपके साथ आपके आसपास भी खुशियों का संचार होगा . दिसंबर से जनवरी आने तक केवल महीना नहीं बदलता, बल्कि पूरा का पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है. एक नई तारीख नए वर्ष के साथ कुछ आशाओं को लेकर आती है. लोग उम्मीद करते हैं कि साल बदलने के साथ ही उनके जीवन में भी कुछ अच्छा बदलाव आएगा. हो सकता है कि आने वाला वर्ष जीवन में अपार खुशियां लाए. नए साल के जश्न को लेकर आइए जानते हैं क्या है रांचीवासियों की राय ?

Also Read: Vastu Tips 2024 : नए साल पर घर से दूर करें ये वास्तुदोष, दुख दर्द मिटने के साथ रोजगार में होगी बरकत

Also Read: Happy New Year 2024 Wishes LIVE: चारों तरफ हों खुशियां ही खुशियां…नए साल पर यहां से भेजें बधाई संदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें