Happy New Year 2024: नए साल में दुधवा फुल, होटल और रिजॉर्ट के किराए में तीन गुणा वृद्धि, VIDEO
धवा टाइगर रिजर्व में बाघों दिखने से सैलानियों की संख्या में दुघवा करीब दोगुणा वृद्धि हुई है. दुधवा आने वाले सैलानियों में गजब का उत्साह है. नए साल पर दुधवा पार्क हाउसफुल हो गया है, लेकिन सैलानियों को निराश होने की जरूरत नहीं है.
नए साल का जश्न मनाने को लेकर दुधवा हाउसफुल हो गया है. सैलानियों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली है. दुधवा में नए साल का जश्न मनाने व जंगल सफारी का आनंद लेने आने वाले उन पर्यटकों की जेब पर अब ज्यादा बोझ पड़ेगा, जिन्होंने पहले से बुकिंग नहीं कराई है. वजह यह कि होटलों व रिजॉर्ट का किराया दो से तीन गुणा तक बढ़ गया है. दुधवा की बुकिंग 28 दिसंबर से पांच जनवरी तक फुल है. दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों दिखने से सैलानियों की संख्या में दुघवा करीब दोगुणा वृद्धि हुई है. दुधवा आने वाले सैलानियों में गजब का उत्साह है. नए साल पर दुधवा पार्क हाउसफुल हो गया है, लेकिन सैलानियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, यहां पर कई अच्छे व लक्जरी होटल तथा रिसार्ट हैं. पर अब इसके लिए उन्हें अधिक खर्च करना पड़ेगा. इस साल पार्क प्रशासन द्वारा रहने व ठहरने के रेट कम किए जाने से भी सैलानी दुधवा के प्रति ज्यादा आकर्षित हैं. बीते वर्ष 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक यहां 3,831 सैलानी आए थे, जबकि इस साल एक माह के भीतर 6,355 सैलानी आ चुके हैं. गत वर्ष इस दौरान आठ विदेशी पर्यटक आए थे, जबकि इस साल 74 पर्यटक दुधवा आ चुके हैं.